कवि ने पीपल को ही बड़ा बुजुर्ग क्यों कहा है? पता लगाइए।

कवि द्वारा गांव के बुजुर्ग की तुलना पीपल के वृक्ष से की गयी है| ऐसा पीपल के अस्तित्व का किसी बड़े- बुजुर्ग के व्यक्तित्व से मेल खाने पर कहा गया है। पीपल के वृक्ष की आयु अन्य वृक्षों से अधिक होती है| हमें पीपल की दीर्घायु और मानव जीवन के प्रति इसके स्वास्थ्यकर होने के बारे में पता है। हम जानते हैं कि पीपल के पत्ते आदि का उपयोग एंटीबायोटिक दवाओं को बनाने में किया जाता है। पत्तियों का प्रयोग विभिन्न प्रकार कीटाणुओं से हमारे शरीर को हुए संक्रमण को दूर करने में भी किया जाता है क्योंकि इनमें कीटाणु नाशक शक्ति होती है। ठीक उसी प्रकार गांव का कोई बुजुर्ग भी ग्रामीणों के विचार को संक्रमित होने से बचाता है। नशे आदि का शिकार होकर अपने पथ से भटक गये युवाओं को बुजुर्ग व्यक्ति अपने विचारों से पीपल की ही भांति शुद्ध करते हैं। इन्हीं सब कारणों के कारण पीपल के वृक्ष की तुलना गाँव के बुजुर्ग से की गयी है|


12